ऋषभ पंत को इलाज के लिये मुंबई लाया गया

मुंबई, चार जनवरी ( भाषा ) भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार हादसे में घुटने और टखने के ‘लिगामेंट’ में लगी चोटों के इलाज के लिये बुधवार को देहरादून के अस्पताल से मुंबई लाया गया ।

मुंबई, चार जनवरी ( भाषा ) भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार हादसे में घुटने और टखने के ‘लिगामेंट’ में लगी चोटों के इलाज के लिये बुधवार को देहरादून के अस्पताल से मुंबई लाया गया ।

25 वर्ष के पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोट लगी थी । सूत्रों के अनुसार उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एयर एंबुलैंस से मुंबई लाने का फैसला किया क्योंकि वह आम उड़ान से यात्रा की स्थिति में नहीं थे ।

मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन दिनशॉ पर्डीवाला उनका इलाज करेंगे ।

पंत उस हादसे में बाल बाल बच गए जब दिल्ली से अपने शहर रूड़की जाते समय उनकी कार एनएच 58 पर डिवाइडर से टकरा गई ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख