इंदौर, एक फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव और सर्थ मिश्रा ने बुधवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में पश्चिम बंगाल के सुजाल बैनिक और बोधिसत्वा चौधरी को 3-1 से हराकर युवा लड़कों के वर्ग का युगल खिताब जीत लिया।
लड़कियों के वर्ग में महाराष्ट्र की परिथा वर्तिकर और जेनिफर वर्गीज की जोड़ी विजेता रही।
परिथा और जेनिफर ने अपने ही राज्य की तनीषा कोटेचा और रिश्या मीरचंदानी को 3-0 से हराकर लड़कियों के वर्ग का युगल फाइनल जीत लिया।
भाषा
Source: PTI News