हांगझोउ, 27 सितंबर ( भाषा ) भारत ने एशियाई खेलों में बुधवार को ईस्पोटर्स की लीग आफ लीजैंड्स स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया ।
भारतीय टीम में अक्षज शेनॉय, समर्थ अरविंद त्रिवेदी, मिहिर रंजन, सानिंध्य मलिक, आकाश शांडिल्य, आदित्य सेल्वराज शामिल थे । उन्हें क्वार्टर फाइनल में वियतनाम ने 2 . 0 से हराया ।
भारतीय डीओटीए 2 टीम किर्गीस्तान और फिलीपींस के खिलाफ शुक्रवार को अपने अभियान का आगाज करेगी ।
Source: PTI News