हुआ हिन (थाईलैंड), 11 मार्च (भाषा) भारत के एस चिक्कारंगप्पा शनिवार को यहां ‘इंटरनेशनल सीरीज थाईलैंड’ गोल्फ में लगातार तीसरी बार पांच अंडर 67 का स्कोर बनाकर तालिका में चार खिलाड़ियों के साथ शीर्ष पर है।
एशियाई डेवलपमेंट टूर पर दो बार के विजेता चिक्कारंगप्पा मुख्य टूर पर अतीत में खिताब जीतने के करीब पहुंच कर फिसल चुके है। वह दो मौकों पर दूसरे स्थान पर रहे।
एक अन्य भारतीय करणदीप कोचर ने बोगी-रहित 66 का कार्ड खेला वह 12-अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर है।
चिक्कारंगप्पा के साथ सिद्दीकुर रहमान (64), ऑस्ट्रेलिया के जैच मरे (68) और थाईलैंड के जैज जनवातानानंद (69) 15 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर है।
अन्य भारतीयों में हनी बैसोया ने 72 का कार्ड खेला और वह संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर है।
गगनजीत भुल्लर और वीर अहलावत 71-71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 58वें स्थान पर है।
Source: PTI News