माउंट मोनगानुई, 17 फरवरी (भाषा) न्यूजीलैंड को शनिवार को यहां पहले दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिये 394 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम जीत से महज पांच विकेट दूर है।
इंग्लैंड की यह 11 टेस्ट मैचों में 10वीं जीत होगी।
जो रूट, हैरी ब्रुक और बेन फोक्स की तेज अर्धशतकीय पारियों से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच रन प्रति ओवर से ज्यादा की रफ्तार से रन जोड़े। टीम ने दूसरी पारी में 374 रन बनाकर कुल बढ़त 393 रन की कर ली।
ब्राड ने फिर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (12 रन), केन विलियमसन (शून्य), टॉम लाथम (15 रन) और पहली पारी के शतकवीर टॉम ब्लंडेल (एक रन) के विकेट झटक लिये।
ब्लंडेल के आउट होने से न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 28 रन हो गया था और स्टंप तक टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 63 रन रहा। इससे टीम लक्ष्य से 330 रन से पिछड़ रही है।
डेरिल मिचेल 13 और माइकल ब्रेसवेल 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ब्राड के चार विकेट से जेम्स एंडरसन के साथ उनकी लंबी गेंदबाजी साझेदारी का 1004 विकेट (दोनों ने मिलकर) की हो गयी है। ब्राड (36 वर्ष) और एंडरसन (40 वर्ष) इस तरह आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न की जोड़ी को पछाड़ने में सफल रहे जिन्होंने मिलकर 104 टेस्ट में 1001 विकेट हासिल किये हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 79 रन से आगे खेलना शुरू किया।
रूट ने 62 गेंद में 57 रन, ब्रुक ने 41 गेंद में 54 रन और फोक्स ने 80 गेंद में 51 रन बनाये। इनके अलावा ओली पोप (46 गेंद में 49 रन), बेन स्टोक्स (33 गेंद में 31 रन) और ओली रॉबिन्सन (48 गेंद में 39 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
पोप, रूट और ब्रुक की मदद से इंग्लैंड ने पहले सत्र में 158 रन बनाये।
Source: PTI News