आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

केपटाउन, 23 फरवरी (भाषा) आस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने गुरूवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

केपटाउन, 23 फरवरी (भाषा) आस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने गुरूवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अब अच्छा महसूस कर रही हैं जिससे वह मैच में खेलेंगी जबकि अंतिम एकादश में पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव और यास्तिका भाटिया को देविका वैद्य की जगह शामिल किया गया है।

आस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं। उसने जेस जोनासेन और एलिसा हीली को अलाना किंग और अनाबेल सदरलैंड की जगह शामिल किया है।

भाषा नमिता सुधीर

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख