बेंगलुरू, 20 सितंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक विलियम्स महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र से पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़ेंगे।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार पहले टूर्नामेंट में आरसीबी के लचर प्रदर्शन के बाद विलियम्स न्यूजीलैंड के बेन सॉयर की जगह लेंगे।
पहले टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना की अगुआई में खेली थी। आरसीबी ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और इंग्लैंड की हीथर नाइट जैसी स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद पांच टीम की प्रतियोगिता चौथे स्थान पर रहा था।
आरसीबी की टीम आठ मैच में सिर्फ दो जीत दर्ज कर पाई थी।
महिला बिग बैश लीग में विलियम्स एडीलेड स्ट्राइकर्स को कोचिंग दे चुके हैं और उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2022-23 सत्र में खिताब जीता और इससे पहले दो बार उप विजेता भी रही।
द हंड्रेड महिला प्रतियोगिता में वह सहायक कोच रहे और खिताब जीतने वाली टीम सदर्न ब्रेव से जुड़े रहे।
Source: PTI News