आडवाणी ने भारत को अफगानिस्तान और मलेशिया पर बड़ी जीत दिलायी

तेहरान, 19 जून (भाषा) कई बार के विश्व चैम्पियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंकज आडवाणी की अगुआई में ‘टीम इंडिया 1’ ने यहां एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के ग्रुप चरण के मैचों में दो शानदार जीत हासिल कीं।

तेहरान, 19 जून (भाषा) कई बार के विश्व चैम्पियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंकज आडवाणी की अगुआई में ‘टीम इंडिया 1’ ने यहां एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के ग्रुप चरण के मैचों में दो शानदार जीत हासिल कीं।

भारत ने अफगानिस्तान और मलेशिया को 3-0 के समान अंतर से शिकस्त दी जिसमें आडवाणी दोनों मैच में खेले।

अफगानिस्तान के खिलाफ आडवाणी ने मोहम्मद नूर जई को 54-07 से जबकि लक्ष्मण रावत ने सालेह मोहम्मद को 75-17 से हराया। भारत ने डबल्स फ्रेम 68-41 के अंतर से जीता।

मलेशिया के खिलाफ मैच में आडवाणी ने मोह कीन हू को 109-13 से मात दी।

आदित्य मेहता ने थोर चुआन लियोंग की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 60-47 से जीत दर्ज की जिसके बाद भारत ने डबल्स फ्रेम 57-46 से जीता।

भारत ने नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन टीम अपना अंतिम लीग मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख