नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार (57 किग्रा) ने फलस्तीन के वसीम अबुसल को हराकर बोस्निया एवं हर्जेगोविना के सारायेवो में चल रहे मुस्तफा हजरूलाहोविच मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता आकाश ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पहले राउंड से दबदबा बनाए रखा।
अबुसल ने दूसरे राउंड में जवाबी हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी तरह की सफलता नहीं मिली। इस बीच आकाश में अपना आक्रामक खेल जारी रखा।
भारतीय मुक्केबाज ने अपने प्रतिद्वंदी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई।
भारत के दो अन्य मुक्केबाज मनीष कौशिक (63.5 किग्रा) और मंजू रानी (50 किग्रा) शुक्रवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे।
भारत ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 11 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें पांच महिलाएं शामिल हैं।
Source: PTI News