मैसुरु, दो अप्रैल (भाषा) जॉर्ज लोफहागेन ने रविवार को यहां तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया के एलिस ब्लेक को हराकर आईटीएफ मैसुरु ओपन 2023 में एकल खिताब जीत लिया।
मैच के दौरान कई मोड़ आये लेकिन ब्रिटेन के गैर वरीय खिलाड़ी ने दो घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 4-6 6-2 7-6 से पराजित किया।
लोफहागेन ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह काफी अच्छा टूर्नामेंट रहा और मुझे यहां खेलने में काफी मजा आया। फाइनल चुनौतीपूर्ण रहा और पहला सेट गंवाने के बाद मैं मैच में बने रहने में सफल रहा। यह काफी थकाने वाला रहा लेकिन खिताब जीतना शानदार है। ’’
भाषा
Source: PTI News