बेंगलुरू, 24 फरवरी (भाषा) भारत की शीर्ष रैंकिंग की एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और करमन थांडी यहां ‘पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस’ में 26 फरवरी से शुरू होने वाली आईटीएफ महिला 25के प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी।
रैना (245 रैंकिंग) और थांडी (265) के अलावा सहजा यामालापल्ली और सोहा सादिक जैसी युवा खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगी।
क्वालीफाइंग दौर 26 और 27 फरवरी को खेले जायेंगे।
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट के लिये दर्शकों का प्रवेश निशुल्क होगा।
Source: PTI News
