आईटीएफ पीसी ओपन की चार साल बाद चेन्नई में वापसी

चेन्नई, पांच सितंबर (भाषा) पुरुषों और महिलाओं के लिए आईटीएफ पीसी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन चार साल के बाद यहां कराया जाएगा। यह टूर्नामेंट प्रेसिडेंसी क्लब में 11 से 16 सितंबर तक खेला जाएगा।

चेन्नई, पांच सितंबर (भाषा) पुरुषों और महिलाओं के लिए आईटीएफ पीसी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन चार साल के बाद यहां कराया जाएगा। यह टूर्नामेंट प्रेसिडेंसी क्लब में 11 से 16 सितंबर तक खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में तीन आयु वर्ग 35 वर्ष से अधिक, 45 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से अधिक के मुकाबले एकल और युगल वर्ग में होंगे।

पहली बार इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। महिलाओं और पुरुषों दोनों के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले शुक्रवार से शुरू होंगे।

प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि दो लाख 10 हजार रुपये है।

मंगलवार को खिलाड़ियों के पंजीकरण का अंतिम दिन होगा। टूर्नामेंट के लिए तीन आय वर्ग में 90 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। ड्रॉ रविवार को होगा।

प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ), अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और तमिलनाडु टेनिस संघ के सहयोग से किया जाएगा।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख