चेन्नई, दो फरवरी (भाषा) ओडिशा एफसी और चेन्नइयन एफसी ने गुरुवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटे।
चेन्नइयन ने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की। ओडिशा की तरफ से डियगो मॉरिसिया (24वें मिनट) और इसाक वनलालरूटफेला (47वें) ने गोल किए। चेन्नई के लिए अनिरूद्ध थापा (25वें) और अब्देनासेर एल खयाति (57वें) ने गोल दागे।
चेन्नइयन एफसी के अब 16 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और छह हार से 18 अंक हो गए हैं। ओडिशा एफसी के 16 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और सात हार से 23 अंक हैं।
Source: PTI News