अवनि प्रशांत आस्ट्रेलियाई गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर

मेलबर्न, 12 जनवरी (भाषा) भारत की अवनि प्रशांत आस्ट्रेलियाई मास्टर्स आफ अमैच्योर्स गोल्फ चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी दौर में तीन अंडर 70 के कार्ड के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

मेलबर्न, 12 जनवरी (भाषा) भारत की अवनि प्रशांत आस्ट्रेलियाई मास्टर्स आफ अमैच्योर्स गोल्फ चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी दौर में तीन अंडर 70 के कार्ड के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

फिलीपींस की रियाने मिखाएला मालिक्सी उनसे एक शॉट आगे रही । अवनि ने कुल छह अंडर 286 स्कोर किया जबकि मालिक्सी का स्कोर सात अंडर 285 रहा । जापान की निका इतो तीसरे और आस्ट्रेलिया की लियोन हिगो चौथे स्थान पर रही ।

अवनि पिछले साल इसी टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी ।

भारत की हीना कांग कट में प्रवेश नहीं कर सकी थी । वहीं पुरूष वर्ग में रोहित नरवाल और संदीप यादव कट में जगह बनाने में नाकाम रहे थे ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख