अमेरिका और कनाडा में आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण का अधिकर ‘विलो टीवी’ को मिला

दुबई, 18 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका और कनाडा में अपने वैश्विक टूर्नामेंटों के प्रसारण का चार साल का अधिकार ‘टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड’ की ‘विलो टीवी’ को सौप दिया।

दुबई, 18 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका और कनाडा में अपने वैश्विक टूर्नामेंटों के प्रसारण का चार साल का अधिकार ‘टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड’ की ‘विलो टीवी’ को सौप दिया।

यह करार 2027 के आखिर तक प्रभावी रहेगा।

ऐसी अटकलें थे की अमेरिका को 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी से वंचित किया जा सकता है लेकिन आईसीसी ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए उसे अपना अहम रणनीतिक साझेदार करार दिया।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ज्योफ एलार्डिस) ने कहा, ‘‘ अमेरिका और कनाडा में तीन करोड़ से अधिक क्रिकेट प्रशंसक है और विलो टीवी पिछले 20 साल से इस क्षेत्र में क्रिकेट का प्रमुख प्रसारक रहा है।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख