अमनदीप और वाणी पहले दौर के बाद शीर्ष दो स्थानों पर

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने क्रमशः एक अंडर 69 और ईवन पार का स्कोर बनाकर मंगलवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में अच्छी शुरुआत की।

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने क्रमशः एक अंडर 69 और ईवन पार का स्कोर बनाकर मंगलवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में अच्छी शुरुआत की।

यह दोनों स्टार खिलाड़ी पहले दौर के बाद शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं।

श्वेता मानसिंह ने भी अच्छी शुरुआत की तथा वह एक ओवर 71 का कार्ड खेलकर आस्था मदान और खुशी खानिजौ के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।

पिछले सप्ताह की उपविजेता जसमीन शेखर, नेहा त्रिपाठी, सहर अटवाल और जेनिया डासनी संयुक्त छठे स्थान पर हैं। इन सभी ने दो ओवर 72 का स्कोर बनाया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख