अदिति स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 65वें स्थान पर, दीक्षा बाहर

इर्विन (स्कॉटलैंड), छह अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरे दिन 74 का कार्ड खेला जिससे वह महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है।

इर्विन (स्कॉटलैंड), छह अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरे दिन 74 का कार्ड खेला जिससे वह महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है।

अदिति ने पहले दो दौर में 73 और 74 का कार्ड खेला था। तीसरे दौर में उन्होंने दो बर्डी बनाई लेकिन इस बीच दो बोगी और एक डबल बोगी भी की। इस सप्ताह मौसम भी अच्छा नहीं रहा लेकिन तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तुलना में मौसम ठीक था।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर हालांकि कट से चूक गई।

अदिति और दीक्षा अगले सप्ताह वाल्टन हीथ में महिला ओपन में हिस्सा लेंगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख