स्प्रिंगफील्ड, 23 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक केपीएमजी महिला पीजीए चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में तीन-ओवर 74 का निराशाजनक कार्ड खेल कर संयुक्त 61 वें स्थान पर है।
यह महिलाओं के पांच प्रमुख चैंपियनशिप में से दूसरा है।
मौजूदा सत्र में में कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष 10 में रहने वाली अदिति सीएमई वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच गई है।
उन्होंने यहां की चुनौतीपूर्ण बाल्टुसरोल कोर्स में तीन ओवर 74 का स्कोर किया।
दक्षिण अफ्रीका की ली-एने पेस पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
Source: PTI News