अदिति की नजरें लगातार दूसरे खिताब पर

रबात, 11 फरवरी ( भाषा ) भारत की अदिति अशोक ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए लेडीज यूरोपीय टूर के एल मेरियेम कप गोल्फ के दूसरे दौर में दो अंडर 71 के स्कोर के साथ दो सप्ताह में दूसरे खिताब की ओर कदम रख दिया ।

रबात, 11 फरवरी ( भाषा ) भारत की अदिति अशोक ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए लेडीज यूरोपीय टूर के एल मेरियेम कप गोल्फ के दूसरे दौर में दो अंडर 71 के स्कोर के साथ दो सप्ताह में दूसरे खिताब की ओर कदम रख दिया ।

पिछले सप्ताह मैजिकल कीनिया लेडीज ओपन जीतने वाली अदिति ने पहले दिन चार अंडर स्कोर किया था। अब वह शीर्ष पर काबिज माजा स्टार्क से दो शॉट पीछे है जिसने दूसरे दौर में छह अंडर 67 स्कोर किया ।

भारत की दीक्षा डागर 81 और 77 के स्कोर के साथ कट में प्रवेश से चूक गई ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख