बेलमोंट, 16 जून ( भाषा ) भारत की अदिति अशोक ने बोगीरहित चार अंडर 68 स्कोर करके मेजर एलपीजीए क्लासिक के पहले दौर के बाद संयुक्त दसवां स्थान हासिल कर लिया ।
इस सत्र में उम्दा प्रदर्शन कर रही अदिति फिलहाल आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष 20 में है ।
मौजूदा चैम्पियन जेनिफर कुपचो समेत शीर्ष पर काबिज पांच खिलाड़ियों से वह दो शॉट ही पीछे हैं ।
अदिति ने इस साल एलपीजीए टूर पर दो बार शीर्ष पांच में जगह बनाई और दो बार उपविजेता रही ।
Source: PTI News