क्लिफ्टन (न्यू जर्सी), 12 मई (भाषा) भारत की गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए टूर के टूर्नामेंट फाउंडर्स कप में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला।
तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति पहले दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर चल रही हैं। वह शीर्ष पर काबिज कोरिया की सेई यंग किम (66) से तीन शॉट पीछे हैं।
अदिति 2017 से एलपीजीए टूर में खेल रही है लेकिन अभी तक वह खिताब नहीं जीत पाई हैं।
अदिति ने नौवें होल से शुरुआत की और पहले दौर में कुल पांच बर्डी बनाई। इस बीच हालांकि उन्होंने 16वें और पहले होल में बोगी भी की।
Source: PTI News