अगले साल नॉर्थम्पटनशर के लिये वापसी करेंगे साव

नॉर्थम्पटन , 31 अगस्त ( भाषा ) भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव अगले साल नॉर्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिये वापसी करेंगे । उन्हें घुटने की चोट के कारण इस साल बीच में ही लौटना पड़ा था ।

नॉर्थम्पटन , 31 अगस्त ( भाषा ) भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव अगले साल नॉर्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिये वापसी करेंगे । उन्हें घुटने की चोट के कारण इस साल बीच में ही लौटना पड़ा था ।

उन्होंने घरेलू वनडे कप अभियान में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए समरसेट के खिलाफ 153 गेंद में रिकॉर्ड 244 रन बनाये । उसके अलावा डरहम के खिलाफ 76 गेंद में 126 रन की नाबाद पारी खेली ।

उन्होंने 143 की औसत से चार मैचों में 429 रन बनाये ।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अगले सत्र में फिर नॉर्थम्पटनशर के लिये खेलकर मैं बहुत खुश हूं । मैने वहां खेलने का पूरा मजा लिया । सभी ने मेरा स्वागत किया । मेरा लक्ष्य हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का है ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख