नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख एवं दिग्गज कोच आर्सेन वेंगर भारत में अंडर-13 लड़कों और लड़कियों की केंद्रीय अकादमी की स्थापना को अंतिम रूप देने के लिए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भारत का दौरा करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शनिवार को दी।
अंडर-13 लड़कों और लड़कियों के लिए अकादमी फीफा और एआईएफएफ के संयुक्त सहयोग से चलेगी।
एआईएफएफ से जारी विज्ञप्ति में चौबे ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम फीफा के साथ मिलकर भारत में एक अत्याधुनिक केंद्रीय अकादमी स्थापित करने की कगार पर हैं। इसकी स्थापना में आर्सेन वेंगर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि उनके अनुभव और हमारी मेहनत से हम भारत के लिए भविष्य के सितारे तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।’’
चौबे और एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में वेंगर के अलावा फीफा के तकनीकी निदेशक स्टीवन मार्टेंस और हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम के प्रमुख उल्फ शोट से मुलाकात की।
एआईएफएफ ने बताया कि अकादमी अकेले तौर पर काम नहीं करेगी, बल्कि इससे लगभग चार या पांच अन्य फीडर अकादमियां जुड़ी होंगी।
Source: PTI News