अंकुर और सुहाना अंडर 19 टेबल टेनिस एकल चैम्पियन बने

ईटानगर, 17 मई ( भाषा ) अंकुर भट्टाचार्य और सुहाना सैनी ने दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 19 लड़के और लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

ईटानगर, 17 मई ( भाषा ) अंकुर भट्टाचार्य और सुहाना सैनी ने दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 19 लड़के और लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

भारतीय टीम के लिये यह दिन अच्छा रहा और दांव पर लगे सारे स्वर्ण पदक भारत की झोली में आये ।

भारत ने एकल वर्ग में चार रजत पदक भी जीते ।

भूटान को एक भी पदक नहीं मिला जिसके खिलाड़ियों ने सिर्फ एकल वर्ग में भाग लिया था ।

भारत ने अंडर 19 लड़कों , अंडर 19 लड़कियों और अंडर 15 लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीते । अंडर 19 लड़कों के वर्ग में अंकुर ने पायस जैन को 4 . 2 से हराया । वहीं लड़कियों के वर्ग में सुहाना ने यशस्विनी घोरपड़े को 4 . 1 से मात दी ।

अंडर 19 लड़कियों के युगल वर्ग में यशस्विनी और सुहाना ने मालदीव की मिश्का इब्राहिम और फातिमा धीमा अली को 3 . 0 से हराया । लड़कों के युगल फाइनल में भारत के दिव्यांश श्रीवास्तव और जश मोदी ने रिदय एम अहमद और बान रहीन लियान को 3 . 0 से मात दी ।

अंडर 15 लड़कों के वर्ग में प्रियानुज भट्टाचार्य ने पी बी अभिनंद को 3 . 1 से हराया जबकि लड़कियों के वर्ग में जेनिफर वर्गीस ने अविशा करमाकर को 3 . 1 से मात दी ।

मिश्रित युगल में पायस और यशस्विनी ने मालदीव के अख्यार अहमद खालिद और फातिमा धीमा अली को हराया ।

दूसरी ओर अभिनंद और जेनिफर ने श्रीलंका के मोहम्मद अकरम शफीउल्लाह और कविंद्य तामाडी को मात दी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख